हरिद्वार, मार्च 9 -- अग्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने कहा कि विधानसभा में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के एक बयान को बेवजह तूल देकर राज्य के लोगों को बांटने की कोशिश की जा रही है। रविवार को वैश्य समाज से जुड़े लोगों ने कनखल के एक होटल में बैठक की। जिसमें संयोजक प्रदीप गर्ग ने कहा कि पर्वतीय और तराई क्षेत्र से मिलकर एक मजबूत उत्तराखंड बना है। हमारे राज्य की बगिया में धर्म, जाति, संप्रदाय, समाज और विभिन्न क्षेत्र से मिलकर तरह-तरह के फूल खिले हैं। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर इसके द्वार हैं तो हिमालय इसका मस्तक है। इन सब से मिलकर एक खूबसूरत गुलदस्ता बनता है। उन्होंने कहा कि क्या पहाड़, क्या मैदान विकास के पथ पर सब ने मिलकर हाथ बटाया है। डॉ. उपेंद्र गुप्ता ने कहा कि उत्तराखंड निर्माण की लड़ाई में पहाड़ के आंदोलनकारी के साथ मैदान में रह रहे अधिक...