गाजीपुर, मई 16 -- गाजीपुर, संवाददाता। प्रदेश सरकार में कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान का फर्जी पुत्र बनकर अफसरों पर धौंस जमाने और लोगों की पैरवी करके धन वसूली करने वाले शातिर को दुल्लहपुर पुलिस ने रेलवे स्टेशन स्थित मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ महिला की तहरीर पर केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया। एसपी डॉ. ईरज राजा ने गुरुवार को इसका खुलासा किया। एसपी ने बताया कि दुल्लहपुर निवासी सावित्री देवी पत्नी स्व. अशोक चौहान ने दुल्लहपुर थाने में विनय चौहान पुत्र राम करन चौहान ग्राम देवरीबारी के खिलाफ शिकायत की। महिला से मारपीट के मामले में बेटे की पैरवी के लिए 80 हजार लिए। इसके बाद साढ़े नौ लाख रुपये की फिर मांग करने लगा। पुलिस ने केस दर्ज होने के बाद जब जांच की तो पता चला विनय चौहान खुद को कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान का बेटा बताकर पु...