श्रीनगर, नवम्बर 20 -- कैबिनेट मंत्री एवं श्रीनगर विधायक डॉ. धन सिंह रावत के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट एवं टिप्पणी पर भाजपाइयों ने कोतवाली श्रीनगर पहुंचकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पुलिस को सौंपे पत्र में भाजपा के जिला महामंत्री गणेश भट्ट और भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय घिल्ड़ियाल ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक आईडी से कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के प्रति गैर जिम्मेदाराना पोस्ट की गई है। कहा कि इस तरह की टिप्पणी से कैबिनेट मंत्री की छवि धूमिल की जा रही है। उन्होंने सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...