पटना, जून 5 -- चिराग पासवान के बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के मुद्दे पर जन सुराज के प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दिया है। कहा है कि अगर वे केंद्रीय मंत्रिंडल से इस्तीफा देकर आते हैं तब लोग उन्हें सीरियसली लेंगे। पीके ने चिराग के बिहार की राजनीति में सक्रिय होने का स्वागत करते हुए कहा है कि लालू, नीतीश, रामविलास, सुशील मोदी का दौर चला गया। बिहार को अब नया नेतृत्व चुनना है। चिराग पासवान इसमें अपनी भागीदारी बनाना चाहते हैं तो अच्छी बात है। चुनाव तो जनता को करना है। सारण में प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रशांत किशोर ने कहा कि चिराग पासवान और उनकी पार्टी बिहार की ही राजनीति करती है। वे यहीं से सांसदी जीतकर मंत्री बने हैं। इसमें कोई नई बात नहीं है कि बिहार के लिए राजनीति करना चाहते हैं। लेकिन जब वे मंत्री पद छोड़कर और सांसदी से इस्तीफा देकर विधानसभा चुना...