पूर्णिया, नवम्बर 20 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। सीमांचल से दो मंत्री बनाए गए हैं। जदयू कोटा से पूर्णिया के धमदाहा विधानसभा की लेशी सिंह और भाजपा कोटा से दिलीप जायसवाल को मंत्री बनाया गया है। बिहार सरकार में मंत्री पद के हसरत संजोने वाले पूर्णिया, कटिहार, अररिया के बांकी विधायकों को मकर संक्रांति तक इंतजार करना होगा। पूर्णिया जिला के सात विधानसभा सीट में एनडीए ने पांच सीटों पर जीत का परचम लहराया है। पूर्णिया जिला में भाजपा-जदयू को दो-दो सीट, लोजपा को एक सीट है। छठी बार जीतने वाले बनमनखी के विधायक कृष्ण कुमार ऋषि और पूर्णिया सदर सीट से जीत की हैट्रिक लगाने वाले विजय खेमका को अब अगली तारीख का इंतजार करेंगे। दरअसल, बनमनखी के भाजपा विधायक कृष्ण कुमार ऋषि और पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका को मंत्री बनाए जाने की मांग उनके समर्थकों के द्वारा की ...