बिहारशरीफ, मई 30 -- फोटो : 30 नूरसराय 03 : नूरसराय प्रखंड कार्यालय में मृतक के आश्रितों को चेक देते मंत्री श्रवण कुमार व सांसद कौशलेंद्र कुमार। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में शुक्रवार को सड़क हादसों में तीन, पानी में डूबने से एक व ठनका से एक सहित कुल पांच लोगों की हुई मौत के आश्रितों को मंत्री श्रवण कुमार व सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने पारिवारिक लाभ के तहत 20-20 के चेक दिये। बेगमपुर के मृतक मिथुन कुमार की मां कलावती देवी, कोकलकचक के मृतक मुकेश कुमार की पत्नी सानू, दहपर के मृतक सुजीत कुमार की पत्नी करिश्मा कुमारी, मिरचाइगंज के मृतक बिक्रम कुमार के पिता अनिल रविदास और बड़ारा के मृतक चलितर गोप के पिता रामप्रीत प्रसाद ने पारिवारिक लाभ के चेक लिए। मौके पर बीडीओ प्रमुख रेखा देवी, डॉ. जियाउल हक, उपप्रमुख अविनाश कुमार मौर्य, चंद्रशेखर व अन्...