सीतामढ़ी, अप्रैल 22 -- शिवहर। राज्य के नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार मिश्र ने सोमवार को शिवहर नगर परिषद की दो करोड़ 65 लाख छह हजार रुपए की लागत वाली दस योजनाओं का शिलान्यास किया । वही एक करोड़ 12 लाख की लागत वाली आठ योजनाओं का उद्घाटन किया। मंत्री ने कहा कि शिवहर नगर के विकास के लिए राशि की कमी नहीं होगी। योजना का प्रस्ताव मिलते ही उसे मंजूर कर दिया जाएगा। शिवहर के विकास के लिए हर स्तर पर सहयोग किया जाएगा। शिवहर नगर में जल जमाव समस्या का शीघ्र समाधान होगा। उन्होंने कहा कि जल जमाव की समस्या के समाधान को स्टाम वाटर ड्रेनेज सिस्टम का कार्य चल रहा है। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री समग्र योजना के तहत शिवहर नगर परिषद क्षेत्र में तीन करोड़ चार लाख की लागत बाले योजनाओं कि स्वीकृति दी गई है। जिसका शीघ्र शिलान्यास होगा। नागरिक सुविधा के तहत ...