बिहारशरीफ, सितम्बर 22 -- फोटो : मंत्री श्रवण-नूरसराय के जगदीशपुर-तियारी स्कूल में सोमवार को भूमिहीनों को जमीन का प्रमाणपत्र देते मंत्री श्रवण कुमार व अन्य। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के जगदीशपुर-तियारी स्कूल परिसर में सोमवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने अभियान बसेरा टू के तहत 15 लाभुकों को सरकारी भूमि के बंदोबस्ती का प्रमाण पत्र दिया। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर योग्य परिवार की पहचान कर उन्हें प्राथमिकता के आधार पर इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। यह पहल सामाजिक न्याय और समावेशी विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। जदयू नेता राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि प्रखंड प्रशासन इस दिशा में पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ काम करें। इस अभियान के माध्यम से सरकार भूमिहीनों के अपने घर का सपना साकार कर रही है। मौके पर बीडीओ जियाउल हक, सीओ ...