चाईबासा, अप्रैल 25 -- चाईबासा। आत्मा परिसर में मंत्री दीपक बिरूवा ने सदर प्रखंड के चयनित्र 10 कृषकों के बीच सोलर आधारित पम्प सेट का वितरण किया। उन्होंने कहा कि इससे किसानों को सिंचाई में काफी फायदा होगा, कहीं भी ले जाकर पानी के स्रोत से जोड़कर इस पंप के माध्यम से अच्छे तरीके से सिंचाई कर सकते हैं। किसान समृद्धि योजना के तहत सोलर पम्प इकाई का वितरण किया गया है। मौके पर डीडीसी, बीडीओ, सदर चाईबासा, सीओ सहित बुयन बानरा (अमिता), महति बिरूली, जामुदा बिरूली, बीरा बिरूली, जमिबरा बिरूली आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...