शाहजहांपुर, सितम्बर 14 -- नगर निगम के तत्वावधान में अशफाक नगर चौकी से अवंतीबाई पार्क तक पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आम, इमली और जामुन सहित विभिन्न पौधों का रोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र, अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह, सहायक नगर आयुक्त राजकुमार गुप्ता, उद्यान प्रभारी विजय नारायण मौर्य सहित नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी व पार्षद कृष्ण गोपाल उर्फ बिन्नू, जीशान हुसैन उर्फ रिंकू, छंगेलाल राठौर, विनय चावला, विशाल और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। मंत्री ने कहा कि सिर्फ पौधे लगाना ही पर्याप्त नहीं, उन्हें जीवित रखना भी हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने क्षेत्रीय पार्षदों और क्षेत्रवासियों से पौधों की नियमित देखभाल का आग्रह किया। रोडवेज वर्कशॉप के पास ब्लै...