दुमका, फरवरी 15 -- दुमका। पेयजल एवं स्वच्छता, उत्पाद एवं मद्य निषेद्य विभाग झारखंड सरकार के मंत्री योगेन्द्र प्रसाद से शुक्रवार को दुमका परिसदन में अपनी समस्या को लेकर कई लोगों ने मुलाकात की। मंत्री ने लोगों की समस्याओं को ध्यान से सुना और मामले की त्वरित निष्पादन भी की। अपनी समस्या को लेकर परिसदन पहुंची जामा प्रखंडके खटंगी पंचायत की जल सहिया ने मंत्री से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में जल सहिया ने मंत्री को जानकारी देते हुए बताया है कि बिना काम कराए ही शोकपीड की राशि की निकासी कर ली गई है। जल सहिया ने बताया कि विभाग को इस दिशा में कई बार लिखा गया, बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिस पर मंत्री योगेन्द्र प्रसाद ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को बुलाकर मामले की त्वरित जांच कर कार्रवाई करते हुए बैठक में रिपोर्ट करने ...