बोकारो, मई 11 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। सूबे के पेयजल, स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्द निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने गोमिया विधानसभा क्षेत्र के गोमिया, पेटरवार और कसमार प्रखंड सहित अन्य क्षेत्रों से आए लोगों से रविवार को मुरुबन्दा स्थित अपने आवास में मुलाकात की। मंत्री से मिलने आए लोगों ने उन्हें विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान मंत्री ने एक एक कर सभी लोगों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और तत्काल समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने का दिशा निर्देश प्रदान किया। मौके पर मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि जनता के साथ सहयोग और समर्थन से हम क्षेत्र का सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का त्वरित समाधान करना हमारी प्राथमिकता है। राज्य की अबु...