मुजफ्फर नगर, जून 28 -- उप्र के कौशल विकास मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने शनिवार को मुजफ्फरनगर सदर विस क्षेत्र के अंतर्गत रूड़की रोड से मदीना चौक तक निर्माणाधीन सीसी रोड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन सीसी रोड की गुणवत्ता में कमी पाई गई। मंत्री ने मौके पर मौजूद लोनिवि के जेई से पूछताछ कर तत्काल प्रभाव से काम रुकवा दिया। रुड़की रोड से मदीना चौक तक करीब दो करोड़ रुपये की लागत से डेढ़ किमी सीसी रोड के निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग को कार्यदायी संस्था बना गया है। इस समय सिर्फ 200 मीटर तक ही सीसी रोड का निर्माण हो पाया है। उधर क्षेत्रवासियों ने सड़क निर्माण मानक के अनुरूप न होने की शिकायत क्षेत्रीय विधायक एवं उप्र के कौशल विकास मंत्री कपिलदेव अग्रवाल से की थी। शनिवार को मंत्री मौके पर पहुंचकर गुणवत्ता की जांच क...