फरीदाबाद, मई 11 -- पलवल। पाकिस्तानी सेना द्वारा पुंछ सीमा पर किए गए हमले में शहीद हुए लांस नायक शहीद दिनेश कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए विकास एवं पंचायत व खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार रविवार को गांव नगला मोहम्मदपुर पहुंचे। उन्होंने शहीद दिनेश कुमार के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शहीद को नमन किया और भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार और पूरा क्षेत्र उनके परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने शहीद के परिजनों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने शहीद के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाते हुए परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा के जिला पलवल की धरती के वीर सपूत शहीद दिनेश कुमार शर्मा ने सीमा पर प...