रामपुर, जनवरी 12 -- जिले के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने रविवार को मनरेगा के नए स्वरूप वीबी-जी-राम-जी की खूबियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि इस योजना में प्रति वर्ष 100 दिन के रोजगार को बढ़ाकर 125 दिन तक कर दिया गया है। इससे अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे। शहर के संत रविदास गेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि यह अधिनियम काम मांगने के अधिकार को और मजबूत करता है, साथ ही विकेंद्रीकृत और सहभागितापूर्ण शासन को बढ़ावा देता है। उन्होंने कहा कि वीबी जी राम जी योजना में अब लोगों को मनरेगा में 100 दिन के बजाय अब 125 दिन काम की गारंटी रहेगी। मजदूरी प्राप्त करने के लिए लोगों को अब 15 दिन का इंतजार नहीं करना होगा, भुगतान हर हफ्ते होगा। वहीं जीपीएस, मोबाइल मॉनिटरिंग और आधार आधारित ट्रैकिंग से काम में पारदर्शिता आ...