गया, अगस्त 14 -- गुरुवार को गया नगर में मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने विभिन्न विकासात्मक कार्यों का शुभारंभ और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत वार्ड संख्या 45 में 26 लाख रुपये की लागत से पथ और नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इसके अलावा, वार्ड 19 हाते गोदाम में चबूतरा जीर्णोद्धार, वार्ड 29 में 41 लाख रुपये, वार्ड 30 में 63 लाख रुपये और वार्ड 4 में 48 लाख रुपये की लागत से नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि ये योजनाएं नगरवासियों की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ-साथ शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेंगी। मौके पर प्रेम सागर, कौशलेंद्र सिंह, वसंत परमार, देवानंद पासवान, शंभू यादव, राजेश मस्तान, समीर चटर्जी, मालती देवी और पम्मी सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दु...