मधुबनी, अगस्त 12 -- फुलपरास,एक संवाददाता। विधायक सह परिवहन मंत्री शीला कुमारी मंडल ने फुलपरास, घोघरडीहा एवं मधेपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी एवं निदान को लेकर संबंधित अधिकारियों से बात कर निर्देश दिए। मंत्री ने मधेपुर प्रखंड के असूरटोल गड़गांव वार्ड नम्बर चार सलहेशपुर एवं घोघरडीहा प्रखंड के बसुआरी पंचायत के विभिन्न गांवों में लोगों में जलजमाव एवं बाढ़ की पानी से व्याप्त समस्याओं अवगत हुई। फुलपरास प्रखंड के महथौर खुर्द में लोगों ने खराब पड़े चापाकल की शिकायत की, जिसे मंत्री ने तुरंत ठीक कराई। मंत्री ने लोगों की दिक्कत को देखते हुए समस्या के त्वरित निदान को लेकर संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार चहुंमुखी विकास कर रहा है। मंत्री ने कहा समा...