देवघर, मार्च 4 -- मधुपुर प्रतिनिधि स्थानीय बेलपाड़ा के स्थित पुराना बस स्टैंड में नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा 9 लाख 92 हजार की लागत से नवनिर्मित यात्री शेड निर्माण कार्य का रांची से मंत्री हफीजुल हसन ने ऑनलाइन उद्घाटन किया। मौके पर मंत्री प्रतिनिधि शब्बीर अंसारी व नगर प्रशासक सुरेंद्र किस्कू ने नवनिर्मित यात्री प्रतीक्षालय का फीता काटकर शिलापट्ट अनावरण किया। कैबिनेट मंत्री हफीजुल हसन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मधुपुर के विकास के लिए किए गए चुनाव में वादे पूरे करते हुए यात्री प्रतीक्षालय का उद्घाटन किया गया है। आगे भी मधुपुर के कई विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया जाएगा। मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष प्रकाश मंडल, अल्ताफ हुसैन, कनीय अभियंता दिलीप यादव, संजय शर्मा, कमर शेख, मो. ताज, बबलू अंस...