देहरादून, अगस्त 6 -- सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून स्थित कैम्प कार्यालय में मृतक उपनल कर्मचारी धनवीर सिंह नेगी के परिजनों को 50 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा। उत्तरकाशी के बड़कोट में तैनात धनवीर बिजली लाइन ठीक करते हुए बीती 17 अप्रैल को घायल हो गए थे। अस्पताल में उपचार के दौीान उनकी मौत हो गई थी। मंत्री ने सहायता राशि का चेक मृतक धनवीर के पिता बलबीर सिंह और पत्नी मंगीता नेगी को सौंपा। मंत्री जोशी ने बताया कि उपनल की ओर से 1.50 लाख की धनराशि परिवार अलग से दी जा चुकी है। साथ ही ईपीएफओ के माध्यम से पत्नी और बच्चों को मासिक पेंशन देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही कर्मकार प्रतिकर के रूप में 10 लाख रुपये की धनराशि देने के लिए पत्रचार किया जा रहा है। इस मौके पर धनवीर के बेटे आयुश नेगी, उपनल चेयरमैन मेजर जनरल सम्मी सभरवा...