मऊ, जुलाई 9 -- पहसा। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य बीते रविवार को कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान से मिले और अपने गृह विकासखंड मुख्यालय के अस्पताल मार्ग का कायाकल्प कराए जाने का मांगपत्र सौंपा। कारागार मंत्री ने बदहाल मार्ग के कायाकल्प कराने का आश्वासन दिया। रतनपुरा कस्बा का अत्यंत ही वीआईपी मार्ग अस्पताल मार्ग मौजूदा समय में पूरी तरह से जर्जर हो गया है। जिसका निर्माण पिछले पांच वर्ष पूर्व जिला पंचायत द्वारा कराया गया था। परंतु यह मार्ग अत्यंत जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हो गया है। जिस पर वाहन लेकर अथवा पैदल चलना काफी मुश्किल हो गया है। इस संदर्भ में अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष डॉ. जयहिंद यादव ने भाजपा जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य का ध्यान आकृष्ट किया। भाजपा जिलाध्यक्ष की पहल पर उत्तर प्रदेश शासन के कारागार...