मुंगेर, मई 30 -- मुंगेर, निज संवाददाता । स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ऑनलाइन समीक्षा की। प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल स्थित भाव्या के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में आयोजित ऑनलाइन समीक्षा के दौरान सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा, डीपीएम मो. फैजान आलम अशरफी सहित सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पतालों में मरीजों को मिल रही चिकित्सीय सुविधा की जानकारी लेते हुए कई निर्देश दिये। मंत्री ने सभी अस्पताल में दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने, पैथोलॉजी व अन्य जांच का संचालन सुचारू रूप से संचालित रखने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...