गोड्डा, अक्टूबर 13 -- मेहरमा, एक संवाददाता। किसान सभा के गोड्डा पीरपैंती रेलवे लाइन का निर्माण पुराने सीमांकन के आधार पर कराए जाने की मांग का समर्थन करते हुए स्थानीय विधायक एवं सूबे की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने उपायुक्त को पत्र प्रेषित कर इस दिशा में हर संभव कार्रवाई का निर्देश दिया है। जिससे किसान सभा में हर्ष व्याप्त है। परंतु उपायुक्त द्वारा इस सब के बावजूद बावजूद कोई सकारात्मक पहल नहीं किए जाने से किसान सभा ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है। ज्ञात हो कि पूर्व में श्रम नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने भी इसका समर्थन किया है।परन्तु नतीजा सिफर ही निकला है। किसान सभा सचिव अशोक साह ने कहा है कि नए एलाइनमेंट पर काम होने पर हजारों लोग बेघर हो जाएंगे। परंतु उपायुक्त इस दिशा में गंभीरता से नहीं...