भभुआ, सितम्बर 6 -- पुल का निर्माण 4.44 करोड़ रुपयों से होगा, लंबाई 160 व चौड़ाई 24 फुट है भगवानपुर, टोड़ी, परमालपुर, खिरी, बसंतपुर, सुगियापोखर, मोहनपुर होंगे लाभान्वित (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की टोड़ी पंचायत के भाड़ाखांड़ के पास सुअरा नदी में पुल निर्माण का शिलान्यास चैनपुर विधायक सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान ने किया, जहां काफी लोग मौजूद थे। ग्रामीण और किसान इस स्थल पर पुल निर्माण की मांग अरसा से कर रहे थे। इस पुल के निर्माण हो जाने से न सिर्फ किसानों की उपज बाजार में आसानी से पहुंच जाएगी, बल्कि कई गांवों के ग्रामीणों की राह भी आसान हो जाएगी। 160 फुट लंबा और 28 फुट चौड़े पुल का निर्माण लगभग 4 करोड़ 44 लाख रुपयों से होगा। मंत्री ने कहा कि यह पुल ग्रामीणों के लिए न केवल संरचनात्मक विकास का प्रतीक होगा, बल्कि आसपास के कई ...