मुजफ्फर नगर, नवम्बर 21 -- शुक्रवार को विकास भवन के सभागार में जिले के प्रभारी मंत्री एवं ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर ने समीक्षा बैठक करते हुए पावर कारपोरेशन के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है। वहीं टूटी सड़कों को लेकर लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन पर नाराजगी जताई है। समीक्षा बैठक में सिंचाई विभाग के तीन अधिकारी अनुपस्थित होने पर स्पष्टीकरण मांगा है। जिले के प्रभारी मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने जनपद में चल रहे विकास कार्य और कानून व्यवस्था आदि बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक की है। उनकी बैठक करीब दो घंटे चली है। गांव पीनना से मुजफ्फरनगर की ओर कुछ बिजली के पोल सड़क के बीच में आ रहे है। जिस पर प्रभारी मंत्री ने बिजली अधिकारियों को फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण से पहले बिजली के पोल का शिफ्ट किया जाए। सड़क के बीच में पोल होने से दुर्घटना ह...