कटिहार, अगस्त 26 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि राज्य के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी पूर्णिया से पटना जाने के क्रम में कटिहार में बरारी विधायक विजय सिंह के आवास पर कुछ देर के लिए रूके। मंत्री ने विधायक से बरारी के बाढ़ प्रभावित लोगों को मिलने वाली सरकारी सहायता के संबंध में जानकारी ली। पीड़ितों को जीआर राशि का भुगतान, छूटे हुए परिवारों के बासगीत पर्चा के संबंध में जानकारी ली। मंत्री ने विधानसभा चुनाव की तैयारी तथा 28 अगस्त को बरारी में होने वाले एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा की। मंत्री ने भरोसा दिया कि बरारी को बाढ़ से स्थायी रूप से निजात दिलाए जने को लेकर हर संभव मदद की जाएगी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...