मुजफ्फर नगर, जनवरी 11 -- राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिले में नागरिक सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम पहल की है। उन्होंने डीएम, सचिव एमडीए तथा ईओ नगर पालिका को पत्र लिखकर नगर के प्रमुख, व्यस्त एवं राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़े मार्गों पर पर्याप्त स्ट्रीट लाइट एवं पोल रिफ्लेक्टर लगाए जाने के निर्देश दिए हैं। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि शिव चौक मुज़फ्फरनगर का हृदय स्थल और प्रमुख व्यावसायिक केंद्र है। जहाँ से विभिन्न दिशाओं में जाने वाले मार्ग राष्ट्रीय राजमार्गों तक पहुँचते हैं। इन मार्गों पर प्रतिदिन हजारों नागरिकों, व्यापारियों, वाहन चालकों एवं बाहरी यात्रियों का आवागमन होता है। रात्रि के समय पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के अभाव में आमजन, पैदल यात्रियों एवं वाहन चालकों को भारी असुविध...