चाईबासा, जनवरी 31 -- चाईबासा। झींकपानी प्रखंड अंतर्गत टूटूगुटू पंचायत में नवोदय विद्यालय से गंगाबासा चौक तक पौने दो किलोमीटर बनने वाले पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास गुरुवार को मंत्री दीपक बिरुवा ने किया। मौके पर मंत्री ने कहा कि नवोदय विद्यालय से गंगाबासा चौक तक मार्ग की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी थी, तथा ग्रामीणों की काफी दिनों से मांग थी की मार्ग का निर्माण हो। उन्होंने संवेदक से गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण कार्य करने की बात कही। इस अवसर पर मुख्य रूप से झींकपानी प्रखंड के प्रमुख प्रदीप तामसोय, पारुल हेस्सा, सोमनाथ कुंकल, हरिलाल करजी, बिपिन गोप, दुर्गा बिरुली, बहादूर सिंह तुबिद, के अलावा गणमान्य लोग एवं काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...