भभुआ, अप्रैल 28 -- कहा, रोजगार उपलब्ध कराने का सरकारी की प्रतिबद्धता का हिस्सा है अभ्यर्थियों के साथ उनके अभिभावक भी पहुंचे, डीएम ने दी शुभकामना (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कार्यालय परिचारी के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को सोमवार को मुंडेश्वरी सभागार भवन में नियुक्ति पत्र दिया गया। आयोजित समारोह में नियुक्ति पत्र का वितरण अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री मोहम्मद जमा खान एवं जिला पदाधिकारी सावन कुमार द्वारा किया गया। अभ्यर्थियों के साथ उनके अभिभावक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि यह नियुक्तियां बिहार सरकार का युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता का हिस्सा हैं। उन्होंने नवनियुक्त कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि सरकारी सेवा एक जिम्मेदारीपूर्ण कार्य है...