भागलपुर, फरवरी 18 -- भागलपुर प्रधान संवाददाता। कृषि मंत्री मंगल पाण्डेय ने सोमवार को भागलपुर से राज्य के नौ जिलों में एक-एक अनुमंडलीय मिट्टी जांच प्रयोगशाला का ऑनलाइन उद्घाटन किया। समाहरणालय के समीक्षा भवन से कृषि मंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग से उद्घाटन समारोह से जुड़े। इस दौरान भागलपुर के तमाम कृषि अधिकारी भी वहां मौजूद रहे। जिन जिलों में अनुमंडलीय मिट्टी जांच प्रयोगशाला का उद्घाटन किया गया है उसमें मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, बेगूसराय, बक्सर, दरभंगा, नालंदा, पश्चिमी चंपारण, पूर्णया और सहरसा शामिल है। इस सूची में भागलपुर का नाम शामिल नहीं था। क्योंकि भागलपुर के नवगछिया में अभी मिट्टी जांच प्रयोगशाला निर्माणाधीन है। पूर्णिया के वायसी में यह प्रयोगशाला बना है। कृषि अधिकारियों ने बताया कि सभी मिट्टी जांच प्रयोगशाला में मिट्टी जांच के लिए सामग्री उप...