मुजफ्फर नगर, जून 1 -- मेरठ रोड स्थिल नलकूप विभाग के वर्कशॉप का हाल में आधुनिकीकरण कराया गया है। जिसका रविवार को जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने उद्घाटन किया है। इस दौरान नलकूप के एक कर्मचारी ने एक्सईएन के खिलाफ शिकायत की है। जिस पर मंत्री ने तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेते हुए एक्सईएन कुमार गौरव अरविन्द को जमकर फटकार लगाई है। वहीं उच्चाधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए है। शेरनगर में स्थित सिद्धपीठ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पीडब्ल्यूडी गैस्ट हाउस पर पहुंचे। यहां पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया है। मंत्री स्वतंत्र देव सिंह यहां पर डीएम, सीडीओ, नलकूप और सिंचाई विभाग और अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करनी थी, लेकिन गैस्ट हाउस पर भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की अधिक भीड होने के कारण उन्होंने ...