भभुआ, अगस्त 7 -- भगवानपुर के बसंतपुर-ओरगांव व रामगढ़-बजरडिहवां पथ बनाए जाएंगे वृद्ध, दिव्यांजन, महिला, मरीज, छात्रों को स्कूल-कॉलेज जाने में मिलेगी सुविधा (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में टूटकर बदहाल हो चुकी बसंतपुर-ओरगांव नहर पथ और रामगढ़-बजरडिहवां सड़क का दिन बहुरने वाले हैं। चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के भगवानपुर प्रखंड के जिस दोनों सड़कों का निर्माण कराने के लिए हाटा स्कूल परिसर से ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने रिमोट कंट्रोल द्वारा शिलान्यास किया गया, उसका काम शीघ्र शुरू कराए जाने की उम्मीद है। जिला ग्रामीण कार्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि जल्द ही इन दोनों सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इससे बसंतपुर से ओरगांव जाने वाले ग्रामीणों को बरसात के मौसम में सु...