देहरादून, जून 8 -- फोटो देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को अपने कैंप कार्यालय में नीलकंठ विहार निवासी दिव्यांग यश नेगी को इलेक्ट्रॉनिक व्हीलचेयर प्रदान की। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने कहा कि सरकार समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सुविधा पहुंचाने के लिए संकल्पित है। यश नेगी लंबे समय से व्हीलचेयर की आवश्यकता महसूस कर रहे थे, जिसे देखते हुए व्यक्तिगत स्तर पर यह सहयोग किया गया है। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के संकल्प के तहत प्रदेश सरकार दिव्यांगजन सहित समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए समर्पित है। मंत्री जोशी ने यश को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। इस अवसर पर ज्योति कोटिया, भावना चौधरी, रामचंद्र नेगी आदि उपस्थित रहे।...