दरभंगा, दिसम्बर 23 -- दरभंगा, । राजकीय मूक-बधिर मध्य विद्यालय एवं राजकीय नेत्रहीन उच्च विद्यालय में समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने सोमवार को दिव्यांग छात्रों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया और विद्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। हाल ही में दरभंगा में आयोजित जिला स्तरीय पैरा गेम्स और अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने विद्यालय परिसर का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने सभी कक्षाओं, छात्रावास और रसोई घर का भ्रमण कर वहां की साफ-सफाई और भोजन की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि छात्रों को मिलने वाली सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कमी नहीं...