सीतामढ़ी, जून 8 -- शिवहर। शिवहर नगर परिषद के सभापति राजन नंदन सिंह ने राज्य के नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्र से मिलकर उनसे शिवहर शहर के विकास चर्चा की। सती नगर के विकास के लिए सरकार की ओर से विशेष पहल करने की मांगकी। मंत्री ने शिवहर शहर के विकास के लिए हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। सभापति ने बताया कि शिवहर नगर में चल रहे विकास कार्यों की मंत्री के साथ विस्तार से चर्चा की गई। उन्हें नगर में जल जमाव की समस्या के समाधान को लेकर शुरू किए गए स्ट्रांम वॉटर ड्रेनेज सिस्टम के कार्यों की जानकारी दी। मंत्री ने वही बस स्टैंड निर्माण कार्य तथा प्रधानमंत्री आवास योजना की उपलब्धि के संबंध में आवश्यक जानकारी ली। सभापति ने बताया कि मंत्री ने शिवहर नगर के विकास के लिए विशेष पहल करने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...