घाटशिला, फरवरी 11 -- गालूडीह। जगन्नाथपुर चौक में मंगलवार को तिलका मांझी की जयंती पर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने उनकी मुर्ति पर माल्यार्पण किया उसके बाद उन्होंने सिद्धु कान्हु की मुर्ति पर माल्यार्पण किया।मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि बाबा तिलका मांझी भारत का प्रथम स्वतंत्रता सेनानी था आज उसकी 275 वां जन्मजयंती है उन्होंने अंग्रेजों के विरोध आदिवासी के हित में संघर्ष किया था ।अंग्रेजों ने जब आदिवासियों पर नील की खेती का दबाव बना रहे थे उसे समय आदिवासियों ने विरोध किया था और एक बड़ा रूप आंदोलन का ले लिया था ।जिसका नेतृत्व तिलका मांझी कर रहे थे ।उन्होंने जल जंगल जमीन पर अपना अधिकार का नारा लगाया ।उन्होंने कहा कि वह जंगल काट के घर बनाया है और उसी में रहकर खेती करने योग्य जमीन तैयार किया है। तिलका मांझी की पकड़ को देखकर अंग्रेज घबरा गए थे ।अ...