फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 5 -- मंत्री ने ताईक्वांडो प्रशिक्षण का किया उद्घाटन दिल्ली से आयी ताईक्वांडो टीम के कारनामे देख लोग आश्चर्य चकित फर्रुखाबाद, संवाददाता। सूबे की मत्री कमलावती ने गुरुवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम फतेहगढ़ में ताईक्वांडो प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने पौधरोपण भी किया। दक्षिण कोरिया से आये ओलंपियन चैंपियन जिम ली ऑन यॉंग भी पहुंचे। दिल्ली से आयी टीम ने रोमांचक कारनामों से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। इस दौरान बच्चों को टी शर्ट वितरित की गयी। प्रशिक्षण शिविर 12 जून तक चलेगा। ओलंपिक संघ के सचिव अवनींद्र कुमार, ताईक्वांडो के जिला सचिव अजय प्रताप सिंह के अलावा अन्य पदाधिकारियों ने प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी। डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी, डॉ.रजनी सरीन, अंजुम दुबे, गुंजा जैन, योगेश शुक्ला, चमन टंडन, लक्ष्मण ट...