भभुआ, अप्रैल 11 -- बोले मंत्री, जगदहवा डैम में बोटिंग, कृत्रिम झरने, कैफेटेरिया का निर्माण कराया जाएगा कहा, जिस योजना का सरकार शिलान्यास करती है, उसका उद्घाटन भी कराती है (सर के ध्यानार्थ) चैनपुर, एक संवाददाता। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने शुक्रवार को चैनपुर प्रखंड के जगदहवां डैम के पास इको पार्क व नेचर सर्किट का शिलान्यास व कॉफी टेबल पुस्तक का विमोचन किया, जिसमेंं सभी पर्यटन व धार्मिक स्थल को दर्शाया गया है। अधौरा पहाड़ी पर आदि मानव द्वारा बनाए गए रॉक पेंटिंग का भी जिक्र इस पुस्तक में किया गया है। इसका निर्माण 12 करोड़ रुपए से होगा। यह 25 एकड़ में होगा। इस नेचर सर्किट (प्राकृतिक परिपथ) से करकटगढ़ जलप्रपात, मुंडेश्वरी धाम व वन्य प्राणी इको पार्क तथा जगदहवां जुड़ जाएगा। जगदहवा डैम में बोटिंग, कृत्रिम झरने,...