बिहारशरीफ, सितम्बर 24 -- सत्ता संग्राम : बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र में कई योजनाओं का किया शिलान्यास फोटो : डॉ. सुनील-बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को योजनाओं का उद्घाटन करते मंत्री डॉ. सुनील कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने बुधवार को बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र में कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि जनता को बेहतर सुविधा प्रदान करना उनकी पहली प्राथमिकता है। सोसंदी रविदास टोला में नाली निर्माण व पीसीसी ढलाई, दक्षिण शिवालय से तालाब तक पीसीसी ढलाई का उद्घाटन किया गया। एसएच 78 से लक्ष्मी स्थान तक पीसीसी ढलाई का शिलान्यास समेत अन्य योजनाओं को उद्घाटन व शिलान्यास किया गया। उन्होंने कहा कि समाज के स...