बोकारो, फरवरी 16 -- पेटरवार फोटो 01 समस्या सुनते मंत्री योगेंद्र पेटरवार, प्रतिनिधि। पेयजल, स्वच्छता एवं उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने रविवार को मुरुबंदा स्थित अपने आवास में गोमिया विधानसभा सभा क्षेत्र के गोमिया, पेटरवार, कसमार सहित अन्य स्थानों से आए सैकड़ों लोगों से मुलाकात की। विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों ने मंत्री योगेंद्र प्रसाद को अपनी-अपनी विभिन्न समस्याओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। सभी की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनने के बाद मंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने और सभी समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिए। इस दौरान मंत्री ने कई समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान भी किया। मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा ला...