लखीमपुरखीरी, सितम्बर 27 -- ग्राम्य विकास राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम शुक्रवार की दोपहर में जिले में पहुंची। उन्होंने विकास भवन सभागार में विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ अन्तिम छोर के पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जाए। राज्यमंत्री ने सरकार की योजनाओं को भी बताया। इस दौरान सीडीओ अभिषेक कुमार ने जिले की उपलब्धियां भी बताई। शुक्रवार की दोपहर में विकास भवन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने विभाग की योजनाओं, मनरेगा से चल रहे कामों की जानकारी ली। उन्होंने अफसरों से कहा कि गांवों में भ्रमण कर योजनाओं की जांच करते रहें। अन्तिम पायदान तक योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि मनरेगा से जो काम चल रहे हैं उनकी निगरानी करते रहें। इस दौरान सीडीओ अभिषेक कुमार ने जिले की उपलब्धियों को बताते हुए क...