साहिबगंज, फरवरी 13 -- साहिबगंज राज्य के पेयजल व स्वच्छता एवं उत्पाद मंत्री योगेन्द्र प्रसाद ने गुरूवार को साहिबगंज समाहरणालय में साहिबगंज, पाकुड़ व गोड्डा जिला के लिए विभागीय कार्य की समीक्षा बैठक की। बैठक में मंत्री ने विभाग के संबंधित जिला के कार्यपालक अभियंता से उनके यहां पेयजल की क्या क्या सुविधा व कमी है इसकी जानकारी ली। मंत्री ने आगामी गर्मी के मौसम में होने वाले संभावित पेयजल संकट से निपटने को लेकर अभी से काम करने की हिदायत दी। मंत्री ने साफ साफ कहा की किसी हाल में आमलोगों को गर्मी के मौसम में जल संकट से जुझना ना पड़े। इसके लिए जो भी काम या योजना है उसे जल्द पूरा करें। जरुरत के अनुसार नई योजना व काम करें लेकिन जल संकट नहीं होनी चाहिए। बैठक में राजमहल विधायक एमटी राजा, झामुमो केन्द्रीय सचिव पंकज मिश्रा, साहिबगंज डीसी हेमंत सती आदि म...