नोएडा, जुलाई 5 -- नोएडा। किसान संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी से मुलाकात कर मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया कि मांगों को जल्द पूरा कराने के लिए वह प्रमुख सचिव व मुख्यमंत्री से जल्द वार्ता करेंगे। किसान संघर्ष मोर्चा के नेता सुखबीर खलीफा ने औद्योगिक विकास मंत्री से कहा कि 10 प्रतिशत विकसित भूमि का अधिकार सभी किसानों को दिया जाए। अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष डॉ रूपेश वर्मा ने भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत किसानों को प्राप्त होने वाले सभी लाभों को लागू करने और 11 वर्षों से लंबित सर्किल रेट के संशोधन की मांग रखी। हाईपावर कमेटी की सिफारिशों को लागू करने की मांग को भी किसान नेताओं ने रखा। किसान प्रतिनिधमंडल को औद्योगिक विकास मंत्री ने आश्वासन दिय...