जमुई, सितम्बर 25 -- मंत्री ने किया 6 सड़क एवं एक उच्चस्तरीय योजनाओं का किया कार्यारंभ मंत्री ने किया 6 सड़क एवं एक उच्चस्तरीय योजनाओं का किया कार्यारंभ इन के निर्माण पर करीब 38 करोड़ रुपए होंगे खर्च फोटो-30- पथ का कार्यारंभ करते मंत्री सुमित सिंह फोटो-31-मंत्री को माला पहनाकर स्वागत करते लोग फोटो-32- कार्यक्रम के दौरान मौके पर मौजूद लोग चकाई, निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र में लगातार मंत्री व स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह द्वारा विकास योजनाओं को धरातल पर उतरा जा रहा है। इसी क्रम में मंत्री श्री सिंह ने लगातार दूसरे दिन बुधवार को प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में 6 सड़क एवं एक उच्चस्तरीय पुल का कार्यारंभ किया गया। जिन सड़कों एवं पुल की मंत्री ने आधारशिला रखी उसके निर्माण पर लगभग 38 करोड़ रुपए खर्च होंगे। मंत्री द्वारा बारी-बारी से सभी कार्यस्थल पर...