देहरादून, जनवरी 15 -- काबीना मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को मसूरी विधानसभा क्षेत्र के भगवन्तपुर में 54.49 लाख रुपये लागत की सड़क योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने स्वयं सहायता समूह को आधुनिक कृषि यंत्र भी वितरित किए। काबीना मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि आंतरिक सड़कों के निर्माण से स्थानीय निवासियों का आवागमन सुगम होगा और क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा किया जाए। इस दौरान मंत्री ने 'वाणी स्वयं सहायता समूह' को 80 प्रतिशत अनुदान पर फार्म मशीनरी बैंक का वितरण किया। इसमें पावर वीडर, आटा चक्की, ब्रश कटर और पावर स्प्रेयर जैसे यंत्र दिए गए। उन्होंने कहा कि इन आधुनिक यंत्रों से उत्पादन क्षमता बढ़ेगी और किसान आत्मनिर्भर बनेंगे। इस मौके पर ...