मोतिहारी, मई 4 -- फेनहारा, निसं। बिहार सरकार के पथ नर्मिाण मंत्री नितिन नवीन ने एनएच 104 से फेनहारा प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाले नव नर्मिति पथ का उद्घाटन किया। 11 किलोमीटर का उक्त पथ का चौड़ीकरण लगभग 29 करोड़ की लागत से किया गया है। पथ में तीन पुल पुलिया का नर्मिाण किया गया है। मौके पर स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री राणा रणधीर सिंह, पीपरा विधायक श्यामबाबू यादव आदि उपस्थित थे। विधायक राणा रणधीर सिंह ने बताया कि उक्त पथ के नर्मिाण से फेनहारावासियों को यातायात में काफी सुविधा हो गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...