गया, सितम्बर 19 -- सहकारिता विभाग के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना और मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत गया जी नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में कराए गए विकासात्मक योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत वार्ड संख्या 29 सियाडी में 63 लाख 84 हजार 423 रुपये की लागत से निर्माण होने वाले नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसी तरह मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत वार्ड संख्या 29 शास्त्रीनगर महादलित टोला में सामुदायिक भवन जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया। वार्ड संख्या 29 कलेर में पथ निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया वार्ड संख्या 29 पूर्व सैनिक कॉलोनी सियाडी में पथ एवं नाली निर्माण कार्य का ,वार्ड संख्या 02, डेल्हा- परैया रोड में चबूतरा निर्...