समस्तीपुर, सितम्बर 7 -- चकमेहसी। सूबे के सूचना व जनसंपर्क मंत्री सह विधायक महेश्वर हजारी ने शनिवार को चकमेहसी थाना क्षेत्र में नवनिर्मित चार सड़को का उद्घाटन किया। मंत्री ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत नवनिर्मित पीसीसी सड़कों का फीता काट कर उद्घाटन किया। जिसमें चकमेहसी पंचायत में 2 पीसीसी सड़क, कलौंजर पंचायत में एक और सोमनाहा पंचायत में एक सड़क शामिल है। जिसकी कुल लागत करीब 32 लाख बताया गया है। इस दौरान मंत्री ने कलौंजर और सोमनाहा में लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों की जनसमस्या का समाधान सरकार की पहली प्राथमिकता में शामिल है। मौके पर जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार सिंह, मो. तबरेज, पप्पू कुमार, अनुष राज, पिंटू सिंह, विजय सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...