सीवान, अप्रैल 15 -- जीरादेई। प्रखण्ड के जमापुर बाजार में सोमवार को संविधान निर्माता डॉ भीम राव अम्बेडकर के मूर्ति का अनावार णग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया। मूर्ति अनवारण के बाद लोगों को सम्बोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि आज हम जिस संविधान से देश को चला रहे हैं। इस संविधान का निर्मण डॉ साहब के द्वारा किया गया। हम सभी को उनके पद चिन्हों पर चलना चाहिए। मंत्री ने कहा कि संविधान है तो हम सभी सुरक्षित हैं। मौके पर सांसद विजय लक्ष्मी देवी, पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, राजेश सिंह, रमेश यादव , जय प्रकाश राम सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...