चाईबासा, मार्च 2 -- चाईबासा। चाईबासा के टूंगरी में राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार व परिवहन मंत्री और सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक दीपक बिरूवा ने अपने विधायक निधि से रविवार को कल्याण मंडप के निर्माण हेतु शिलान्यास किया। मौके पर श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज चाईबासा ने इस कार्य के लिए मंत्री का आभार जताते हुए आभार व्यक्त किया है।कार्यक्रम में मंच संचालन अंजू राठौड़ ने किया वहीं स्वागत भाषण श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज चाईबासा के अध्यक्ष राजेश राठौड़ एवं धन्यवाद ज्ञापन मोहन भाई चौहान ने कियासमारोह में नन्हे बच्चों द्वारा मटकी लेकर मंत्री का स्वागत किया और भरत राठौड़ एवं दिलीप टांक ने मंत्री दीपक बिरूवा को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।इस अवसर पर महिला समिति कि और से पल्लवी राठौड़, ज्योती परमार, एवं पुनिता वेगड़ में पुष्पगुच्छ देर स्वागत किय...