समस्तीपुर, अप्रैल 8 -- विद्यापतिनगर । प्रखंड के मऊ धनेशपुर दक्षिण में सोमवार को पंचायती राज के 15वी वित्त आयोग के लगभग 12 लाख एवं 5 लाख की लागत से मिट्टी करण व कब्रिस्तान चारदीवारी निर्माण कार्य का उद्घाटन जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने किया। सरपंच चतुर्भुज प्रसाद सिंह के मांग पर मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि भूमि अधिग्रहण नहीं होने के कारण पुल निर्माण में बाधा उत्पन्न हो रही थी। संबंधित विभाग द्वारा आगामी 17 अप्रैल को भूमि अधिग्रहण से संबंधित समस्या का निराकरण कर पुल निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इस क्रम में मुखिया दिनेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में दो दर्जन से अधिक लोगों ने जदयू की सदस्यता ग्रहण किया। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र कुमार सिंह ने किया। मौके पर जदयू प्रदेश सचिव धीरेंद्र कुमार सिंह, भाजपा जिलाउपाध...